10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holiday : इस राज्य में स्कूल 8 दिन बंद, दशहरा में बच्चों के खिले चेहरे, देखें अन्य राज्यों की लिस्ट

School Holiday : दशहरा 2025 पर स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कई राज्यों में की गई है. इसमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश शामिल हैं. राज्यवार छुट्टियों का पूरा शेड्यूल और स्कूलों के फिर से खुलने की तारीख के बारे में जानें यहां.

School Holiday : नवरात्रि और दशहरा उत्सव के मौके पर देशभर के कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. ऐसा इसलिए ताकि बच्चे परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का आनंद ले सकें. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में दशहरा की छुट्टी है. सितंबर और अक्टूबर में अलग-अलग राज्यों ने छुट्टियों का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है. आइए आपको बताते हैं इस छुट्टियों के बारे में.

पश्चिम बंगाल में स्कूल की छुट्टियां कितने दिन?

पश्चिम बंगाल के स्कूल 24 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा के कारण बंद रहेंगे. क्लास 6 अक्टूबर के बाद फिर से शुरू होंगी.

दिल्ली में स्कूल की छुट्टियां कितने दिन?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार, राजधानी के स्कूल 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. प्रइवेट स्कूलों का समय थोड़ा अलग हो सकता है. क्लास 3 अक्टूबर से फिर शुरू होंगी.

उत्तर प्रदेश में स्कूल की छुट्टियां कितने दिन?

उत्तर प्रदेश में स्कूल 1 और 2 अक्टूबर को बंद रहेंगे. इसमें दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टियां शामिल हैं. प्रदेश के स्कूल 3 अक्टूबर से फिर खुल जाएंगे.

बिहार में स्कूलों की छुट्टियां कितने दिन?

बिहार में स्कूलों की छुट्टियां 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निर्धारित की गई हैं, जबकि कुछ जिलों में ये छुट्टियां 5 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हैं.

ओडिशा के स्कूल कितने दिन रहेंगे बंद?

ओडिशा के स्कूल 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. क्लास संभवतः 3 अक्टूबर से फिर शुरू होंगी.

छत्तीसगढ़ में कितने दिन स्कूल बंद?

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर सितंबर के महीने में जारी किया. इस बार बच्चों के चेहरे खिल गए क्योंकि उन्हें दशहरा की लंबी छुट्टियां मिलीं.  इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को है, जिसके कारण स्कूल 29 सितंबर से छुट्टी कर दी गईं. 4 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे. आगे-पीछे रविवार होने से यह छुट्टियां 8 दिन की हो गईं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel