13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर मामले में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, बोलीं सीएम ममता- होगी कड़ी कार्रवाई

Durgapur Medical College molestation Case: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

Durgapur Medical College molestation Case: दुर्गापुर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आज (13 अक्टूबर) दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया ‘दो और गिरफ्तारियां की गई हैं. इसके साथ ही, छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.’ इससे पहले रविवार (12 अक्टूबर) को छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था.

सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ जारी है प्रदर्शन

पीड़िता ओडिशा के बालासोर की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक वो शुक्रवार रात वह अपने एक मित्र के साथ रात का खाना खाने के लिए निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.  इसके बाद शनिवार से ही घटना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. अस्पताल से लेकर न्यू टाउनशिप थाने के सामने महिलाओं की सुरक्षा और घटना में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. कई जगहों पर जोरदार हंगामा किया गया है. रविवार को कोलकाता अभया मंच से 26 सदस्यों का दल अस्पताल पहुंचा और घटना की निंदा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.

‘स्तब्ध करने वाली घटना’- सीएम ममता बनर्जी का रिएक्शन

सामूहिक दुष्कर्म की घटना को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्तब्ध करने वाली घटना करार दिया है. उन्होने कहा है कि उनकी सरकार की ऐसे अपराधों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है. अपने बयान में ममता बनर्जी ने महिलाओं से देर रात अकेले बाहर नहीं निकलने का आग्रह भी किया. वहीं, उनकी इस टिप्पणी की विपक्षी दलों और महिला अधिकार समूहों ने तीखी आलोचना की है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कम से कम एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता देबांशु भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भले ही वह पार्टी कार्यकर्ता हो, लेकिन इसकी सराहना की जानी चाहिए कि टीएमसी अपराधों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखती है. अगर यह घटना भाजपा शासित राज्य में हुई होती, तो आरोपी को माला पहनाई जाती.’

पांचों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की जांच भी जारी  

इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्टिव है. रविवार को दुर्गापुर की पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल का वीडियो भी बनाया. रविवार को कोलकाता से आयी दो सदस्यीय फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कई नमूने इकट्ठा किए. घटना के 35 घंटे से पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उसके 24 घंटे के अंदर और दो आरोपी को पकड़ लिया. अब तक इस मामले में पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel