Durgapur MBBS Student Molestation: मेडिकल की छात्रा को हवस का शिकार बनाने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद रविवार को दुर्गापुर के कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों दरिंदों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. तीनों आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस, घटनास्थल को किया सील
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान अभी उजागर नहीं की है. पुलिस अधिकारी ने बताया- ‘‘तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. यह बेहद संवेदनशील मामला है.’’ पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने परानागंज काली बाड़ी श्मशान घाट से सटे जंगल में अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी. दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के आसपास के गांवों में व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इलाके के जंगलों में तलाशी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
छात्रा अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए गई थी, उसी समय दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार
पुलिस ने बताया, घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर उस समय हुई जब सेकंड इयर की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर करने के लिए बाहर गई थी. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जिस निजी कॉलेज एवं अस्पताल में पढ़ती थी वहीं उसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की हालत में सुधार बताया जा रहा है और उसने पुलिस अधिकारियों को अपना बयान दे दिया है. ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे लड़की के माता-पिता ने ‘न्यू टाउनशिप’ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
बीजेपी नेताओं को पीड़िता से मिलने से रोका गया
दुर्गापुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एमबीबीएस की छात्रा से मिलने पहुंचे बीजेपी के नेताओं को रोक दिया गया. लॉकेट चटर्जी और अन्य भाजपा नेता दुर्गापुर अस्पताल पहुंचे थे. रोके जाने पर लॉकेट चटर्जी ने कहा, ” अस्पताल में आपातकालीन का लेबल लगा है, लेकिन यह बंद है… इसे 24 घंटे खुला रहना चाहिए… मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस अंदर है… पुलिस अंदर क्यों हो?… डॉक्टर बाहर हैं, पुलिस अंदर है। यहां ममता बनर्जी का राज चल रहा है. यहां तालिबान या पाकिस्तान जैसा राज चल रहा है. ममता बनर्जी कहती हैं कि किसी भी महिला को रात में जंगल में नहीं जाना चाहिए क्योंकि जानवर आकर उसे खा सकते हैं… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह रात में वहां गईं और हमला किया. आज पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री लोगों से बाहर न जाने की अपील कर रही हैं… पश्चिम बंगाल की जनता की यही हालत है. पश्चिम बंगाल की महिलाएं इसका जवाब देंगी.”
ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee : लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए, दुष्कर्म मामले पर ममता बनर्जी का आया पहला रिएक्शन

