Drone Show: 17 सितंबर 2025 की रात पुणे के आसमान में कुछ खास हो रहा था, और मौका उससे भी खास था. आसमान रंगीन रोशनी ने नहा रहा था और मंत्रमुग्ध करने वाली रंगीन आकृति को लोग अपलक निहार रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित महाराष्ट्र का पहला ड्रोन लाइट शो देख हर कोई मुग्ध हो गया था. इस सुंदर नजारे को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा. ड्रोन के रोमांचक करतब को देखने सिर्फ पुणे के ही नहीं दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कोने-कोने से लोग आए थे.

1000 ड्रोन ने दिखाया गजब का करतब
जैसे ही 1000 ड्रोनों ने आसमान में उड़कर आकृतियां बनाने शुरू की तो पूरा मैदान भारत माता की जय, छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिबा फुले दंपती, मोदी जी अपनी माताजी के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के नारों और तालियों से गूंज उठा. हर तरफ से भारत माता की जय, “छत्रपति शिवाजी महाराज की जय” और मोदी-मोदी सुनाई पड़ रही थी.

ड्रोन शो देखकर हर कोई हो गया मंत्रमुग्ध
करीब आधे घंटे तक चले इस शो ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोग मोबाइल से वीडियो बनाने नजर आए. उनकी आंखें आसमान से हट ही नहीं रही थीं. छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सबके चेहरे पर वही चमक थी जो ड्रोन की रोशनी में आसमान पर दिख रही थी.

आसमान में बिखरी रंग-बिरंगी रोशनी
इस मेगा इवेंट का आयोजन केंद्रीय मंत्री और पुणे सांसद मुरलीधर मोहोल ने किया. भीड़ इतनी भारी थी कि मैदान के बाहर भी लोग रुककर शो का नजारा ले रहे थे. सबके जेहन में यही था कि ‘ये नजारा जिंदगी भर याद रहेगा.’ ड्रोन शो ने साफ कर दिया कि भारत टेक्नोलॉजी में किसी से पीछे नहीं और जब मौका हो जश्न का – तो पूरे देश के दिल एक साथ धड़कते हैं.

