18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cloud Burst : हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटा, आई बाढ़, बहने लगी गाड़ियां, यहां देखें VIDEO

Dharamshala Cloud Burst : इस बार मौसम कहर बनकर टूट रहा है. जहां यूपी-राजस्थान और मध्‍य प्रदेश में आसमानी बिजली ने कई लोगों की जान ली है. वहीं हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने की घटना से लोग डरे हुए हैं, मानसून की भारी बारिश के बीच पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फट गया जिससे अचानक बाढ़ (Dharamshala Flood) आ गई. थोड़ी ही देर में एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण करने का काम किया जिससे लोग डर गये. dharamshala, dharamshala weather,dharamshala news,dharamshala news today ,himachal pradesh news ,Dharamsala Badal Burst Video

Dharamshala Cloud Burst : इस बार मौसम कहर बनकर टूट रहा है. जहां यूपी-राजस्थान और मध्‍य प्रदेश में आसमानी बिजली ने कई लोगों की जान ली है. वहीं हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने की घटना से लोग डरे हुए हैं, मानसून की भारी बारिश के बीच पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फट गया जिससे अचानक बाढ़ (Dharamshala Flood) आ गई. थोड़ी ही देर में एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण करने का काम किया जिससे लोग डर गये.

बाढ़ से भागसू (Himachal Bhagsunath Falls) का नाला ओवरफ्लो होने लगा. नाले में उफान आने की वजह से तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बहने लगे. यहां चर्चा कर दें कि नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी बने हुए हैं. बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. आज की घटना ने 7 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लशेयिर टूटने के बाद आई बाढ़ की घटना की याद दिला दी.

पानी-मलबे से भारी तबाही : बारिश के बीच सुबह बादल फटने के बाद प्रचंड रफ़्तार से आए पानी-मलबे से भारी तबाही मची. चेतडू इलाक़े के मांझी खड्ड में क़रीब दस दुकानें और कई मकान बहने की खबर है. मैक्लोडगंज के पास भागसूनाग में नाले में उफान आने पर सड़क पर पानी का तेज बहाव आग गया जिससे पार्किंग में गाड़ियां बहने लगीं. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त : उधर, कुल्लू में जिले में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश होती नजर आ रही है. सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. पागलनाला में बाढ़ आने से औट-लारजी-सैंज मार्ग बंद हो गया. यहां सब्जियों से लदे वाहन व निगम की बसें फंसी दिख रही है. जिला में करीब 15 से अधिक सड़कों पर भूस्खलन होने की खबर है जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया है. ब्यास, पार्वती, सरवरी खड्ड सहित जिला के नदी-नाले उफान पर हैं. कुल्लू शहर में हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

मांझी नदी में उफान : धर्मशाला में बारिश से मांझी नदी में उफान आने से क़रीब 10 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. बद्री ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर करीब 10 दुकानें और 4-5 मकान नदी में बह गए हैं. मकान में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम किया गया है, जान का नुकसान नहीं हुआ है.

यूपी में बिजली का कहर : यूपी के कई जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. सूबे में कुल 40 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के अनुसार कानपुर व आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की वजह से हो गई है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: हिमाचल में फटा बादल,आई बाढ़, बिजली गिरने से यूपी में 40,राजस्थान में 20,MP में 7 की मौत

राजस्थान में 20 लोगों की मौत : राजस्थान की राजधानी जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. खबरों की मानें तो सूबे के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं.

मध्‍य प्रदेश में सात की मौत : मध्‍य प्रदेश में पिछले घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत की खबर है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel