Delhi Weather : दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार से छह जनवरी के बीच राजधानी के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है, तब शीतलहर की स्थिति घोषित की जाती है. विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
5 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, 5 जनवरी यानी सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आसमान मुख्यत: साफ रहेगा जबकि सुबह के समय कहीं–कहीं कोहरा नजर आ सकता है.

6 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल
विभाग के अनुसार, 6 जनवरी यानी मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीचइस दिन भी रह सकता है. मंगलवार को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा जबकि सुबह के समय कहीं–कहीं कोहरा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : शीतलहर से कांपेंगे इन राज्यों के लोग, आया IMD का अलर्ट
सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पालम में 6.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 7.6 डिग्री सेल्सियस, रिज क्षेत्र में 8.9 डिग्री सेल्सियस और अयानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई.
रविवार को AQI 299 रहा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 299 रहा. यह स्तर ‘खराब’ श्रेणी में आता है. नियमों के मुताबिक AQI 0–50 अच्छा, 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 गंभीर माना जाता है.

