ePaper

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में फिर बम धमकी का साया, स्कूल में मचा हड़कंप

20 Nov, 2025 1:37 pm
विज्ञापन
Delhi School Bomb Threat

Delhi School Bomb Threat

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बच्चों और स्टाफ को तुरंत बाहर निकालकर स्कूल को खाली कराया गया. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने व्यापक तलाशी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

विज्ञापन

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल प्रशासन को बम धमाके की धमकी से भरा एक ईमेल मिला. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, चाणक्यपुरी थाना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं.

स्कूल में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

स्कूल परिसर को तुरंत खाली कराया गया है. उस समय स्कूल में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्कूल परिसर, कक्षाओं, भवनों और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. कई घंटों तक चली जांच के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. तलाशी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को सामान्य बताया, हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिसबल अभी भी स्कूल और आसपास के इलाकों में तैनात है.

साइबर सेल ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जांच साइबर सेल और संबंधित तकनीकी टीमों को सौंपी गई है. अधिकारी बताते हैं कि ईमेल की तकनीकी जांच जारी है और भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है. प्रारंभिक जांच में किसी असली खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की गहराई से जांच कर रही हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 18 नवंबर को दिल्ली के चार प्रमुख कोर्ट—साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी—को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. साथ ही दो स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे संदेश भेजे गए थे. उस घटना के बाद सभी स्थानों को खाली कराकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था. हालांकि वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था. लगातार मिल रही ऐसी धमकियों के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और साइबर जांच को और तेज किया गया है.

विज्ञापन
Ayush Raj Dwivedi

लेखक के बारे में

By Ayush Raj Dwivedi

आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें