Delhi Hospital Fire: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार अस्पताल में शनिवार दोपहर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मिली जिसके बाद 8 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने बताया, “दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष को दोपहर करीब 12.20 बजे सूचना मिली कि कॉसमॉस अस्पताल में आग लग गई है. चार से पांच टीमें मौके पर पहुंचीं और आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में लगी…11 लोगों को बचा लिया गया है और एक व्यक्ति की मौत हो गई.”
#WATCH | Delhi | Fire broke out at the Kosmos hospital, Vikas Marg, at around 12.20 pm. One person died in the incident. Eight patients were shifted to the nearby Pushpanjali Hospital. A case u/s 287/106(1) BNS (285/304A IPC) is being registered: Delhi Police pic.twitter.com/Ks7nLmCcnd
— ANI (@ANI) August 9, 2025
7 घायल को आनंद विहार अस्पताल में ही कराया गया भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से सात को आनंद विहार अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain : दिल्ली में बारिश का कहर, दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत
आग लगने की घटना में मामला दर्ज
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया, धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

