Delhi Pollution: दिल्ली के मंत्री सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों और घर से काम करने के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले निजी कार्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. मंत्री ने निजी कंपनियों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों और घर से काम करने के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जबकि प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया जाएगा.
प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और उद्योगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सिरसा ने कहा- प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और उद्योगों को अब बिना किसी पूर्व सूचना के सील कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, उन उद्योगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने अनिवार्य ऑनलाइन मंजूरी प्रबंधन (ओसीएम) के लिए आवेदन नहीं किया है.
212332 नए प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र जारी किए गए
मंत्री सिरसा ने कहा कि पिछले चार दिन में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के उपायों को कड़ाई से लागू करने के बाद 2.12 लाख से अधिक नए पीयूसी प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं. न्होंने बताया कि 16 दिसंबर की देर रात तक 2,12,332 नए प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र जारी किए गए. इसी अवधि के दौरान, लगभग 10,000 वाहन अनिवार्य उत्सर्जन परीक्षण में विफल रहे.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश, बर्फीले तूफान की चेतावनी, 22,23,24 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट, मौसम की करवट

