IMD Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में मौसम धीरे-धीरे करवट लेने लगा है. फिलहाल राजधानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा नहीं दिख रहा. लेकिन आने वाले दिनों में ठंड का असर तेज़ होने वाला है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इससे सुबह-शाम ठंड का अहसास बढ़ेगा. नए साल तक दिल्ली में घना कोहरा भले न हो, लेकिन कोहरे की स्थिति धीरे-धीरे बन सकती है.
यूपी और बिहार में कोहरे की चेतावनी
पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. यूपी के कानपुर, मेरठ, बाराबंकी, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फतेहगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, बलिया, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, वाराणसी और शाहजहांपुर में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. बिहार में भी कोहरे के साथ ठंड बढ़ने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 26 दिसंबर, असम और मेघालय में 27 दिसंबर तथा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में 29 दिसंबर को कोहरा छाने की संभावना है. पंजाब में 30 दिसंबर की रात घना से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है. इसके अलावा पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम बंगाल में 27 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी है.
शीत दिवस और शीत लहर का असर
बिहार में 25 से 28 दिसंबर तक शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में 25 से 27 दिसंबर तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 25 और 26 दिसंबर को भयंकर सर्दी पड़ने की चेतावनी है. झारखंड के कुछ हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर को, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक तथा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 से 30 दिसंबर तक शीत लहर चलने का अनुमान है.
पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 27 से 31 दिसंबर के बीच, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26, 30 और 31 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तराखंड और कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

