Delhi Pollution: दिल्ली में अगले 6 दिन वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के अनुसार, पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण शुक्रवार को बढ़कर 36.9 प्रतिशत और शनिवार को 32.4 फीसदी तक पहुंच सकता है. गाड़ियों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण का दूसरा सबसे बड़ा कारक हो सकता है, जो शुक्रवार को 11.2 फीसदी और शनिवार को 12.3 प्रतिशत हो सकता है. दिल्ली में पिछले दो दिनों से एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.
पंजाब में पराली जलाने के 94 मामले
उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों से पता चला कि बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के 94 मामले, हरियाणा में 13 और उत्तर प्रदेश में 74 मामले सामने आए थे.
हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद
हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है, जो 15 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी, तथा शाम और रात के दौरान इसकी रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे से कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Warning: 7,8,9 और 10 नवंबर को भारी बारिश, अगले 48 घंटे में इन राज्यों में कड़ाके की ठंड की संभावना

