Delhi Pollution: दिल्ली में 8 नवंबर तक खतरनाक वायु प्रदूषण की चेतावनी, सबसे बड़ी वजह पराली जलाना

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे
Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को सुबह शहर में धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 278 रहा. 7 और 8 नवंबर को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की चेतावनी दी गई है.
Delhi Pollution: दिल्ली में अगले 6 दिन वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के अनुसार, पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण शुक्रवार को बढ़कर 36.9 प्रतिशत और शनिवार को 32.4 फीसदी तक पहुंच सकता है. गाड़ियों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण का दूसरा सबसे बड़ा कारक हो सकता है, जो शुक्रवार को 11.2 फीसदी और शनिवार को 12.3 प्रतिशत हो सकता है. दिल्ली में पिछले दो दिनों से एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.
पंजाब में पराली जलाने के 94 मामले
उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों से पता चला कि बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के 94 मामले, हरियाणा में 13 और उत्तर प्रदेश में 74 मामले सामने आए थे.
हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद
हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है, जो 15 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी, तथा शाम और रात के दौरान इसकी रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे से कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Warning: 7,8,9 और 10 नवंबर को भारी बारिश, अगले 48 घंटे में इन राज्यों में कड़ाके की ठंड की संभावना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




