Delhi Crime: दिल्ली के नजफगढ़ में इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए अपने बेटे की मौत की फर्जी कहानी रच डाली. पिता-पुत्र की इस फर्जी कहानी में एक वकील ने भी साथ दिया. वकील साहब ने बाप-बेटे का कानूनी दांव-पेंच समझाया और फर्जी कहानी का प्लॉट तैयार किया.
पिता ने पहले बेटे का कराया बीमा, फिर रची मौत की कहानी
जानकारी के अनुसार पिता ने पहले अपने बेटे गगन का एक करोड़ रुपये का बीमा कराया. फिर 5 मार्च को फर्जी एक्सीडेंट की कहानी रची गई. कहानी में बताया गया कि गगन का एक्सीडेंट नजफगढ़ में हुआ, जिसमें उसे चोटें आईं. उसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि गगन कोई अस्पताल नहीं गया. कुछ दिन के बाद पिता ने बताया कि उसके बेटे की मौत हो गई. बड़ी बात है कि पिता ने अपने बेटे के अंतिम संस्कार भी कर डाला. पिता ने बेटे की 13वीं भी कर दी, जिससे किसी को शक न हो. क्रिया-कर्म समाप्त होने के बाद पिता ने इंश्योरेंस क्लेम किया.
पुलिस को कैसे हुआ शक?
पुलिस को पिता और बेटे के फर्जी कारनामे के बारे में शक कैसे हुआ. दरअसल 11 मार्च को एक व्यक्ति नजफगढ़ थाना पहुंचता है. उसने बताया कि उसके बेटे का 5 मार्च को एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू की. लेकिन पुलिस को न तो एक्सीडेंट के सबूत मिले और न ही किसी शख्स की मौत की कोई जानकारी मिली. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला की जिस गगन के मौत का दावा किया जा रहा है, उसका एक सप्ताह पहले ही 1 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया था. पुलिस को दाल में कुछ काला लगा और कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद फर्जी कहानी का सच सामने आया.
पुलिस ने पिता और बेटे का गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने जांच में पाया कि 1 करोड़ रुपये बीमा का लाभ लेने के लिए पिता और पुत्र ने चकील के कहने पर पूरी फर्जी कहानी रची. जिसके बाद पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर से साजिश में मुख्य भूमिका निभाने वाले वकील के खिलाफ भी जांच और पूछताछ की जा रही है.