15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Bulldozer Action: मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की हिंसा, एक्शन में पुलिस, राजनीति तेज

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी हिंसा हुई. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और कांच की बोतलें फेंकी. जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है.

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में डिमोलिशन ड्राइव और पत्थरबाज़ी पर सेंट्रल दिल्ली के DCP निधिन वलसन ने कहा, हम बॉडी-वर्न कैमरा और CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं. अब तक मिले सबूतों के आधार पर हमने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. ड्रोन कैमरे लगाए गए थे, और सोशल मीडिया पर वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं; हम इन सभी की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पांच पुलिस अधिकारियों को मामूली चोटें आई हैं.

हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी : गृह मंत्री आशीष सूद

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. उन्होंने चेतावनी दी कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूद ने कहा कि मस्जिद के आसपास कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान अवैध रूप से बनाए गए थे, जिनके खिलाफ अदालत के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. कानून के दायरे में किए जा रहे काम में बाधा डालना या उसे बाधित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. कुछ अपराधी और उपद्रवी तत्वों ने प्रदर्शन और हिंसा का सहारा लिया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर विशेष धर्म को निशाना बनाने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने बीजेपी पर विशेष धर्म पर निशाना बनाने का आरोप लगाया. तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाने के अभियान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, अगर यह कार्रवाई अवैध ढांचों को हटाने के लिए की जा रही है तो यह एक अच्छा कदम है. लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी सरकार एक खास धर्म को निशाना बना रही है. उन्होंने हिंसा पर कहा- MCD या कोर्ट के आदेशों का पालन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ हिंसा करना सही नहीं है.

फैज-ए-इलाही मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित

दिल्ली के मंत्री सूद ने कहा, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि फैज़-ए-इलाही मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है. यह कार्रवाई केवल उन अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक सीमित है जो न्यायालय के आदेशों के दायरे में आते हैं. इस मामले में सरकार की ओर से कोई मनमानी नहीं की गई या उसका कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel