16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 400 के पार

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. हवा की गुणवत्ता लगातार 7वें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में बनी रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) 400 के पार दर्ज किया गया.

Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 40 में से 21 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

इन इलाकों में AQI 400 के पार

डीटीयू, बुराड़ी, चांदनी चौक, आनंद विहार, मुंडका, ओखला, बवाना और वजीरपुर में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 18 केंद्रों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में था. यह वायु प्रदूषण का ऐसा स्तर है जो स्वस्थ व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकता है.

गर्भवती महिलाओं को डॉक्टरों की सलाह, ‘स्मार्ट प्रोटेक्शन’ अपनाएं, घबराएं नहीं

दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच चुका है. जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होने लगी है. सांस लेने में तकलीफ, अत्यधिक थकान और उच्च रक्तचाप की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि घबराहट में आकर गर्भवती महिलाओं को अचानक जगह बदलने या घूमने-फिरने जैसे कदम उठाने से बचना चाहिए. स्त्री रोग विशेषज्ञों का कहना है कि ये अति सूक्ष्म प्रदूषक कण रक्तप्रवाह के माध्यम से प्लेसेंटा तक पहुंच सकते हैं जिसके कारण गर्भस्थ शिशु तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो सकती है और समय पूर्व प्रसव का खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Alert: चक्रवात का अलर्ट जारी, भारी बारिश का अनुमान, 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel