Cyclone Alert: मौसम विभाग के अनुसार निकोबार द्वीपसमूह में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (07-20 सेंटीमीटर) होने का अनुमान है. जबकि अंडमान द्वीपसमूह में भी भारी बारिश (07-11 सेमी) होने का अनुमान है.
24 और 25 नवंबर को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, “24 और 25 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में एक या दो जगहों पर तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) और गरज-चमक के साथ बारिश होने का भी अनुमान है.” अंडमान सागर के ऊपर तूफान जैसा मौसम और तेज हवा चलने का अनुमान है, जिसकी रफ्तार 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
23 नवंबर तक अंडमान सागर में मछुआरों को न जाने की सलाह
मौसम विभाग ने बताया, चक्रवात के कारण समुद्र में भी स्थिति खराब रहने का अनुमान है. इसलिए मछुआरों को 23 नवंबर तक अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने पोर्ट ब्लेयर बंदरगाह पर ‘स्थानीय चेतावनी संकेत-तीन’ जारी किया है.
चक्रवात के कारण उठेंगी ऊंची लहरें, पर्यटकों के लिए चेतावनी
ऊंची लहरें उठने के अनुमान के कारण प्रशासन ने नाव मालिकों, द्वीपवासियों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अपनी नावों को बहुत सावधानी से चलाएं और मनोरंजन की गतिविधियां भी पूरी सावधानी से करें. पर्यटकों और आम लोगों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई और स्थानीय प्रशासन के सभी सुरक्षा दिशानिर्देश का पालन करने को कहा गया है.

