13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे Work From Home

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार को एक्यूआई 382 रहा, जबकि 15 निगरानी केंद्रों ने 400 अंक से अधिक रीडिंग दर्ज की. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है.

Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे और बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे. इसको लेकर सोमवार को आदेश जारी किया गया.

दिल्ली में एक्यूआई 400 से अधिक

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 400 अंक से अधिक दर्ज की गई. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 पर पहुंच गया, जो लगातार 11वें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा.

इन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार

आईटीओ, पंजाबी बाग, पटपड़गंज, अशोक विहार, सोनिया विहार, रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, बवाना और अन्य स्टेशन शामिल हैं जहां एक्यूआई का स्तर 400 का आंकड़ा पार कर गया.

मंगलवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है, अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel