Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे और बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे. इसको लेकर सोमवार को आदेश जारी किया गया.
दिल्ली में एक्यूआई 400 से अधिक
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 400 अंक से अधिक दर्ज की गई. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 पर पहुंच गया, जो लगातार 11वें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा.
इन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
आईटीओ, पंजाबी बाग, पटपड़गंज, अशोक विहार, सोनिया विहार, रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, बवाना और अन्य स्टेशन शामिल हैं जहां एक्यूआई का स्तर 400 का आंकड़ा पार कर गया.
मंगलवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है, अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

