16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Trackers: चक्रवात का अलर्ट, अति भारी बारिश की चेतावनी, 50 KM की रफ्तार से तूफानी हवा

Cyclone Trackers: आईएमडी ने चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. 21 अक्टूबर से तूफान जोर पकड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी प्रणालियो के कारण 23 अक्टूबर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Cyclone Trackers: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि 21 अक्टूबर से तूफान जोर पकड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी प्रणालियो के कारण 23 अक्टूबर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी की ओर से एक चेतावनी भी जारी की गई है. एक अधिकारी ने बताया “निकोबार द्वीप समूह में कुछेक स्थान पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक की भारी बारिश हो सकती है.

भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि 21, 22 और 23 अक्टूबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. विभाग के मुताबिक “22 से 23 अक्टूबर तक अंडमान सागर में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके बाद हवा की गति बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. आने वाले पांच दिन में समुद्री स्थिति खराब रहने का अनुमान है. मछुआरों को 24 अक्टूबर तक अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

कम दबाव के क्षेत्र के कारण होगी भारी

बारिशआईएमडी का अनुमान है कि तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है. इसके कारण इरोड, नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, कराईकल, मइलादुथुराई, विल्लुपुरम, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर और नागपट्टिनम के कुछ हिस्सों में 64.5 मिलीमीटर से लेकर 111.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.

केरल में भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक केरल के कई हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिससे वहां जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ. आईएमडी ने एर्णाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड में भारी बारिश की आशंका जताई है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. (इनपुट भाषा)

Also Read: Rain Warning: अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम, इन राज्यों में भयंकर बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel