16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Ditwah: 48 घंटे में तूफान दित्वा का दिखा सकता है भयावह रूप, ऊंची लहरें और तेज हवाएं, भयंकर बारिश के आसार

Cyclone Ditwah: देश के कुछ हिस्सों में एक और तूफान की एंट्री होने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवा की संभावना है. ध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने बताया कि चक्रवाती तूफान दित्वा जोर पकड़ रहा है. आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. तूफान का असर उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दिख सकता है.

Cyclone Ditwah: अगले 48 घंटे में चक्रवाती तूफान दित्वा का भयावह रूप दिखाई दे सकता है. यह तूफान तटीय इलाकों और दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर से होते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने तूफान (Cyclone Ditwah) को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कोस्टल इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. अनुमान है कि तूफान के कारण कई इलाकों में बहुत तेज हवा और मूसलाधार बारिश हो सकती है.

10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि तूफान दित्वा श्रीलंका के तटीय क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम होते हुए 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है. अगले 48 घंटे में यह भारतीय तटों में दस्तक दे सकता है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के पास दिखाई देगा. भयंकर बारिश के आसार बन रहे हैं.

भारी से बहुत भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 नवंबर की सुबह तक यह तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और समीपवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ सकता है. चक्रवात के प्रभाव के कारण शनिवार से तीन दिनों तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि चित्तूर, तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, वाईएसआर कडपा, अन्नामय्या और श्री सत्य साई जिलों में 29 नवंबर से दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

सावधानी बरतने का निर्देश

अगले कुछ दिनों में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. दक्षिणी राज्य के कई मंडलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है. जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और चक्रवात के लगातार तेज होने के कारण उसे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि जैसे-जैसे चक्रवात तट के करीब पहुंचेगा, उसके और तेज होने की संभावना है और बारिश व हवा का प्रभाव काफी बढ़ सकता है. फिलहाल यह तूफान श्रीलंका में बट्टिकलोआ और हंबनटोटा के उत्तर-पश्चिम में, पुडुचेरी से 640 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और चेन्नई से 730 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में केंद्रित है. (इनपुट भाषा)

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली में हालात खराब, AQI ने बढ़ा दी टेंशन, मौसम विभाग का अलर्ट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel