Cyclone Alert: मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए ‘चक्रवात की चेतावनी’ जारी की. इसके 4 नवंबर से गति पकड़ने का अनुमान है.
अगले 48 घंटों में चक्रवाती परिसंचरण के म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास बढ़ने का अनुमान
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- “दो नवंबर को सुबह 8:30 बजे बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे म्यांमार तट पर कम दबाव का क्षेत्र बनना शुरू हुआ. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर और फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास बढ़ने का अनुमान है.”
55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और तूफान की संभावना
अधिकारी ने कहा, विभाग ने उत्तरी अंडमान सागर में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तूफानी मौसम की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “इस मौसम प्रणाली के 4 नवंबर के बाद तेज होने का अनुमान है और समुद्र की स्थिति अशांत बनी रहेगी.”
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
अलर्ट के मद्देनजर, स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास के समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. नाव संचालकों, द्वीपवासियों और पर्यटकों से भी अत्यधिक सावधानी बरतने और समुद्र में मनोरंजक गतिविधियों से परहेज का आग्रह किया गया है.

