21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaccination: फरवरी के अंत तक शुरू हो सकता है 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण, 15-18 साल का वैक्सीनेशन जारी

टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजी) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने मीडिया को बताया कि 12-14 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.

नई दिल्ली : भारत में वयस्कों और बुजुर्गों के बाद अब किशोरों और बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. 15-18 साल के आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू है. 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से शुरू किया गया है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि फरवरी के आखिर में 12-14 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजी) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने मीडिया को बताया कि 12-14 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.

बताते चलें कि कल यानी रविवार 16 जनवरी को भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हो गया. टीकाकरण अभियान के एक साल पूरा होने के दिन तक भारत में कोरोना रोधी टीका की करीब 156 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी थी. इसके साथ ही, इस एक साल के मौके पर बीते शनिवार की शाम तक 15-18 साल आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को करीब 3.36 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी थी.

कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान को प्रमुख हथियार बताया जा रहा है. विशेषज्ञ और वैज्ञानिक हमेशा इस बात की सलाह दे रहे हैं कि कोरोना रोधी टीका लगाने की वजह से संक्रमण तो होगा, लेकिन यह खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंचेगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गाहे-ब-गाहे सार्वजनिक मंच या फिर राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के लोगों से इस बात की अपील करते रहे हैं कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोधी टीके की खुराक नहीं ली है, वे टीका लगवा लें. इससे उन्हें कोरोना वायरस से सुरक्षा मिलेगी.

Also Read: 15 से 18 साल के युवा ले रहे हैं वैक्सीन, बढ़ते खतरे के बीच भी बढ़ रहा है सुरक्षा का दायरा
सोमवार को कोरोना के 13,113 कम मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह कल यानी रविवार के मुकाबले करीब 13,113 कम मामले हैं. रविवार को कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,740 रिकवरी हुई है. इस दौरान 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16,56,341 तक पहुंच गए हैं. कुल रिकवरी 3,52,37,461 और कुल मौतों की संख्या 4,86,451 तक पहुंच गई है. भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 8,209 तक पहुंच गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें