11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डॉक्टरों को जल्द वेतन देने की हो व्यवस्था, केंद्र जारी करे निर्देश’ वेतन मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का आदेश

coronavirus latest news, supreme court, doctor salary : कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अदालत में इसपर दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को कहा है कि कल तक वेतन देने संबधी निर्देश लागू किया जाये. कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार चिकित्सकों को वेतन के भुगतान संबंधी आदेश का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करे और चेताया कि आदेश का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अदालत में इसपर दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को कहा है कि कल तक वेतन देने संबधी निर्देश लागू किया जाये. कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार चिकित्सकों को वेतन के भुगतान संबंधी आदेश का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करे और चेताया कि आदेश का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा.

समाचार एजेंसी के अनुसार कोर्ट ने सरकार को कहा कि कल तक राज्यों को डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ के वेतन का भुगतान सुनश्चित करने का निर्देश जारी करें. कोर्ट ने आगे कहा कि कोरोना के इलाज में लगे लोगों के उचित कोरेंटिन करने से राज्य सरकार वंचित नहीं कर सकती है. चिकित्सा कर्मियों को भी उचित तरीके से कोरेंटिन किया जाना चाहिए.

Also Read: राज्य सरकार ने कहा, पीजी डॉक्टरों की हमें भी चिंता, जल्द ही वेतन की समस्या का होगा निदान

जस्टिस अशोक भूषण जस्टिस संजय किशन कौल जस्टिस एमआर शाह की बैंच ने कहा कि इस निर्देश को जो राज्य पालन नहीं करेगा, उसे गंभीरता से लिया जायेगा. सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. वहीं वरिष्ठ वकील के विश्वनाथन ने याचिकाकर्ता डॉ आरूषी जैन की ओर से पक्ष रखा.

Also Read: वेतन न मिलने से नाराज 90 डॉक्टर आज से हड़ताल पर

बता दें कि इससे पहले, हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि उन्हें चार महीने की सैलरी नहीं दी गई है, अगर अब भी सैलरी नहीं दी तो हमें मजबूरन काम बंद करना पड़ेगा. डॉक्टरों के इस धमकी के बाद दिल्ली प्रशासन सकते में आ गई थी. वहीं दिल्ली के ही कस्तूरबा अस्पताल के डॉक्टरों ने भी सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही है. डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन महीने की सैलरी नहीं दी गई है, अगर 16 जून तक सैलरी नहीं दी गई तो, हम लोग सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.

Posted By : Avinish Kumar MIshra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें