23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Spread In India : देश में केवल 10 राज्यों से कोरोना के 86% मामले, महाराष्ट्र-तमिलनाडु की स्थिति सबसे खराब

Coronavirus Spread In India , 86% cases of corona from only 10 states , coronavirus update in india : देश कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 9 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 4 दिनों में ही कोविड-19 के लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. कोरोना की रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है. जुलाई तक रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है.

नयी दिल्ली : देश कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 9 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 4 दिनों में ही कोविड-19 के लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. कोरोना की रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है. जुलाई तक रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के OSD राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 657 हैं. हम दुनिया के उन देशों में से हैं जिनमें प्रति 10 लाख जनसंख्या पर COVID के मामले सबसे कम हैं. उन्होंने बताया, भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना के कारण होने वाली मौंतों की संख्या 17.2 है, जबकि दूसरे देशों में यह भारत से 35 गुणा है.

उन्होंने बताया, मार्च में प्रतिदिन मामलों के बढ़ने की गति लगभग 31% थी, मई में वो 9% हो गई, मई के अंत तक वो लगभग 5% हो गई. अगर हम 12 जुलाई के आंकड़े देखें तो यह 3.24% है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कुल मामलों में से 86% मामले सिर्फ 10 राज्यों तक ही सीमित है. इनमें से 2 राज्य- महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50% मामले हैं और 8 अन्य राज्यों में 36% मामले हैं. OSD राजेश भूषण ने बताया, मई में रिवकरी रेट लगभग 26% था, मई के अंत तक यह लगभग 48% हो गया, जुलाई आने तक यह लगभग 63% हो गया है.

Also Read: Coronavirus In India: तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, 63.02 फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना 28,498 नये मामले सामने आये

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28498 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ लाख के पार पहुंच गए. केवल तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले अब 9,06,752 हैं. वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या अब 23,727 हो गई है.

कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के मामलों को एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे और केवल 56 दिनों में ही यह नौ लाख के पार पहुंच गए.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें