12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा? आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे राज्यों के साथ बैठक

कोरोना संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन 4.0 की अवधि खत्म होने में बस तीन दिन शेष है. क्या 31 मई के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा? इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गयी हैं. आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

कोरोना संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन 4.0 की अवधि खत्म होने में बस तीन दिन शेष है. क्या 31 मई के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा? इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गयी हैं. आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

कैबिनेट बैठक में राज्यों के निगम कमिशनरों को भी शामिल किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह बैठक 11.30 बजे से शुरू होगी. बता दें कि 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होना है और साथ ही प्रधानमंत्री को 31 मई को मन की बात भी करनी है. ऐसे में कैबिनेट सचिव की आज की यह बैठक खासी अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि इस बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये जानेंगे कि उनके यहां कोविड-19 के मरीजों की क्या हालत है. इसके अलावा राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर क्या सोच है और वो इसे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं, इस पर अहम चर्चा हो सकती है.

Also Read: क्यों ट्रेंड कर रहा Lockdown 5.0? जानिए गृह मंत्रालय ने वायरल खबरों पर क्या दी सफाई
भारत में तेज कोरोना का कहर

लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने को है मगर कोरोना का कहर कम होता नजर नही आ रहा. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 67,692 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel