भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख के पार हो गयी है. covid19india.org के आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,82,881 हो गयी है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 46,715 नये मामले सामने आये हैं. वहीं शनिवार को संक्रमण से 467 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,22,149 हो गयी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 5,70,106 है जबकि अब तक 74,89,203 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या नये रिकार्ड बना रही है. पिछले तीन दिनों के आंकड़े पर गौर करें, तो पायेंगे कि हर दिन पांच हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. लगातार मामलों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है. आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में बढ़ रहा है.
दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले को लेकर केंद्र भी चिंतित है. दिल्ली में कैसे कोरोना पर नियंत्रण किया जाये इसे लेकर गृह मंत्रालय ने सोमवार को बैठक बुलायी है, इस बैठक में हर अहम मुद्दे पर चर्चा होगी.
इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन ने तीसरे फेज का ट्रायल शुरू करना चाहता है. अस्पताल में तीसरे फेज के ट्रायल के लिए एम्स जल्द ही आईईसी को प्रपोजल दे सकता है. उम्मीद है कुछ सप्ताह में इसका ट्रायल शुरू हो जायेगा.
भारत बायोटेक को पिछले महीने ही डीसीजीआई की ओर से कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे फेज ट्रायल शुरू करने का अप्रूवल मिल गया था. बता दें कि इस वैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक और आईसीएमआर मिलकर कर रहे हैं. एम्स सहित कई और राज्य के अस्पतालों में इसका ट्रायल चल रहा है. एम्स में इसके ट्रायल को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इधर झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 474 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 139, बोकारो से 73, चतरा से 5, देवघर से 20, धनबाद से 31, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 61, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 4, गोड्डा से 7, गुमला से 7, हजारीबाग से 13, खूंटी से 10, कोडरमा से 6, लातेहार से 5, लोहरदगा से 6, पाकुड़ से 1, पलामू से 21, रामगढ़ से 18, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 10 नये मामले सामने आये हैं.
Also Read:
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई डरावनी, केंद्र सरकार ने सोमवार को बुलायी बैठक
अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101761 हो गयी है. जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5302 हो गयी है वहीं अब तक 95575 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. अब राज्य मे संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 884 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh