Corona Vaccine India News कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक के सबसे कारगर माने जा रहे हथियार वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस या उसके गठबंधन वाले राज्य बीजेपी शासित प्रदेशों से काफी पीछे चल रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से दी जानकारी के मुताबिक, कोई भी कांग्रेस या उसके सहयोगी शासित राज्य 90 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 50 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी खुराक नहीं दे पाए हैं.
वहीं, कम-से-कम सात बीजेपी शासित राज्यों में 90 फीसदी से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि, आठ बीजेपी शासित राज्य ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक मिल गई है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रविवार तक कोरोना वैक्सीन की 122 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इनमें से 36.5 लाख खुराक रविवार शाम सात बजे तक दी गई थी. बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था, जब पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. वहीं, देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक अप्रैल से हुई थी. जबकि, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.