17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई देश लॉकडाउन में दे रहे हैं ढील, संक्रमण का खतरा नहीं हुआ है कम

विभिन्न देशों एवं अमेरिका के प्रांतों ने अपनी अपनी दिशादृष्टि के मुताबिक, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया है लेकिन सभी का साझा लक्ष्य संक्रमण के एक और दौर के बगैर अर्थव्यवस्था को बहाल करना है . ये पाबंदियां थोड़ी थोड़ी कर हटायी जा रही हैं और इस संबंध में विभिन्न देशों के बीच कोई तालमेल नहीं है.

लंदन : विभिन्न देशों एवं अमेरिका के प्रांतों ने अपनी अपनी दिशादृष्टि के मुताबिक, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया है लेकिन सभी का साझा लक्ष्य संक्रमण के एक और दौर के बगैर अर्थव्यवस्था को बहाल करना है . ये पाबंदियां थोड़ी थोड़ी कर हटायी जा रही हैं और इस संबंध में विभिन्न देशों के बीच कोई तालमेल नहीं है.

कुछ देशों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जबकि कई अन्य देशों ने इसे बंद ही नहीं किया था. कुछ अमेरिकी प्रांतों में सैलून और रेस्तरां फिर खुल गये हैं जबकि अन्य प्रांतों में कुछ सप्ताह बाद यह कदम उठाये जायेंगै. कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कई दिनों के बाद स्वस्थ होकर काम पर लौटे हैं. इस संक्रमण के चलते उनके जीवन पर संकट करीब करीब आ गया था.

जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन (कोरोना वायरस संकट से उपजे) हालात को बदलने की शुरुआत करने जा रहा है लेकिन यह अधिकतम जोखिम का भी वक्त है क्योंकि लॉकडाउन में ढील देने से संक्रमण बढ़ सकता है. ब्रिटेन में सात मई तक लॉकडाउन है. ऐसी संभावना है कि प्रौद्योगिकी, देशों को पाबंदियों में ढील देने में मदद करने में भूमिका निभा सकती है. कई सरकारें मोबाइल वायरस छानबीन ऐप पर काम रही हैं और उनकी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क मे आये व्यक्तियों का पता लगाने के लिए स्वचालित समाधान में रूचि है.

जब भी उपयोगकर्ता संक्रमित के नजदीक आता है तो यह ऐप उसका पता लगाने के लिए भौगाोलिक अवस्थिति डाटा या ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करता है. लेकिन कार्यकर्ताओं और शोधकर्ताओं को चिंता है कि निगरानी बढ़ाने के अस्थायी उपाय कहीं स्थायी न हो जाएं. आस्ट्रेलिया में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डामियान मर्फी ने सोमवार को कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने की गति तेज करने के लिए इस ऐप की शीघ्र लोकप्रियता से वह उत्साहित हैं.

इस ऐप के विकसित होने के 12 घंटे के अंदर 11.3 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया. देश में कम लोगों की ही कोविड-19 से मौत हुई है. सिंगापुर ऐसा ऐप लांच करने वाला पहले देशों में एक है . फ्रांस, स्विटरजरलैंड और ब्रिटेन समेत कई अन्य देश भी खुद ही ऐसा ऐप बनाने में जुटे हैं. दक्षिण कोरिया एक ऐसा विशेष इलेक्ट्रोनिक कलाईबैंड जारी करेगा जो अधिकारियों को पृथक-वास में रह रहे किसी व्यक्ति के घर से निकलने पर को सूचित कर देगा. यूरोपीय देशों में निजता का अधिकार आम तौर पर मजबूत हैं और वे अधिक सावधानीपूर्वक कदम उठा रहे हैं.

सात सप्ताह से लॉकडाउन से गुजर रहे इटली में प्रधानमंत्री ग्युसेप कोंते ने पाबंदियां हटाने के लिए दीर्घकालीन समयसारिणी जारी की है. फैक्टरियां, निर्माणस्थल, थोक विक्रेता कारोबार सुरक्षा उपायों के लागू होने पर बहाल हो सकते हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज मंगलवार को लॉकडाउन में ढील की रूपरेखा सामने रखेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि यह सावधानी भरा कदम होगा.

उनके फ्रांसीसी और यूनानी समकक्ष भी मंगलवार को अपनी योजनाएं सामने रखेंगे. चेक गणराज्य भी पाबंदियां में ढील दे रहा है और छोटे छोटे स्टोरों, चिड़ियाघरों, फिटनेस केंद्रों आदि को खोल रहा है. जॉन्स होपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस से करीब 207,000 लोगों की मौत हो गयी है. चीन में सरकारी मीडिया के अनुसार, वुहान में अब कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है. जापान के सेंट्रल बैंक ने मौद्रिक नीति में ढील दी है जिससे स्टॉक बाजार को गति मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें