32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश में तबलीगी जमात का एक और सदस्य कोविड-19 से संक्रमित, मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के खरगोन में तबलीगी जमात के 60 वर्षीय सदस्य के खिलाफ कोविड-19 फैलाने जैसे कथित घातक कार्य करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन में तबलीगी जमात के 60 वर्षीय सदस्य के खिलाफ कोविड-19 फैलाने जैसे कथित घातक कार्य करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद सहित कई लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस, 1900 जमातियों को लुकआउट नोटिस

जमात का यह सदस्य वायरस से संक्रमित है और पिछले माह दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जिले के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम अत्रे ने बताया कि अब्दुल सत्तार नामक इस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सत्तार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक लालसिंह डागूर ने बताया कि सत्तार खरगोन से पांच मार्च को दिल्ली गया और जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 12 मार्च को यहां वापस आया, जिसकी जानकारी उसने अधिकारियों को नहीं दी.

मालूम हो कि तबलीगी जमात के दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने वाले जमात के सदस्यों पर देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस फैलाने और लॉकडाउन में नियमों का पालन नहीं करने पर सत्तार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डागूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की सम्बद्ध धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें