27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Corona Vaccine: भारत में कहां तक पहुंचा कोरोना वैक्सीन का काम? ICMR ने दी अहम जानकारी

Corona Vaccine : स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Minisrty) ने मंगलवार को जानकारी दी, जिसके अनुसार देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसमें से एक वैक्सीन ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगी.

Corona Vaccine : भारत समेत दुनिया के तमात देश कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना की ताजा स्थिति और वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Minisrty) ने मंगलवार को जानकारी दी, जिसके अनुसार देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसमें से एक वैक्सीन ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगी.

ICMR के महानिदेशक प्रो (डॉ) बलराम भार्गव ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि देश में इस वक्त कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट का वैक्सीन ट्रायल के 2 (B) स्टेज और तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है. वहीं भारत बायोटेक और Zydus Cadila के वैक्सीन ने पहल चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है. वहीं इस प्रेस कान्फ्रेस में बताया गया कि भारत कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर रूस (Russia) से लगातार संपर्क में हैं. रूस ने भारत के साथ कुछ प्रारंभिक जानकारियां भी साझा की हैं.

गौरतलब है कि कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय में वैज्ञानिक सलाहकार और प्रख्यात माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रोफेसर के. विजय राघवन ने कहा था कि दुनिया में कहीं भी वैक्सीन तैयार कर लिया जाए, लेकिन भारत की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. उनकी यह बात काफी हद तक जायज भी है, क्योंकि पुणे स्थित भारतीय कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्पादन करने वाली कंपनियों में शुमार है.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 848 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गयी है. देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें