24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘ओमिक्रोन’ के खतरे के बीच बढ़े रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

दुनिया भर में ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारत में कोरोना के दैनिक मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं जो बुधवार मिले लगभग 8 हजार मामलों से अधिक है. हालांकि भारत में ओमिक्रोन के कोई भी पुष्ट मामले नहीं मिले हैं.

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है वहीं, दुनिया के 25 देशों में ओमिक्रोन मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि भारत में अब तक ओमिक्रोन के कोई भी मामले नहीं हैं. वहीं, नए वैरिएंट को लेकर भारत सहित सभी राज्य अलर्ट मोड में है. इधर पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले बढ़े हैं, पिछले 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 477 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि कोरोना के दैनिक मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना के 99,763 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,765 केस सामने आए, 477 की मौत हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 124.96 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगाई गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं. फिलहाल सक्रिय मामले 0.29 फीसदी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, रिकवरी रेट 98.35 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 8 हजार 548 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, देश में 64.35 करोड़ अब तक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं.

मुंबई में बुधवार को कोरोना के 108 मामले सामने आए हैं. जबकि 215 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक मुंबई में 7 लाख 42 हजार 176 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मुंबई में रिकवरी रेट 97 फीसदी बनी हुई है. एक्टिव केसों की संख्या 1904 है. वहीं, दिल्ली में अब तक 14 लाख 40 हजार 973 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 14 लाख 15 हजार 589 मरीज रिकवर हुए हैं. हालांकि दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट घट रहे हैं जो अब 102 हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें