नई दिल्ली : भारत में कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिविटी रेट गिरने के बावजूद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.54 फीसदी तक पहुंच गई है, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की चपेट में आए करीब 1217 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही, कोरोना के नए मामलों की संख्या गिरकर 71,365 तक पहुंच गई है.
बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 71,365 नए मामले सामने आए. हालांकि, इस दौरान तकरीबन 1,72,211 लोग संक्रमणमुक्त होकर अपने-अपने घरों को लौट आए, लेकिन इस दौरान करीब 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
इसके साथ ही, भारत में कोरोना के कुल मामले 4,24,10,976 तक पहुंच गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 8,92,828 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,05,279 हो गई है. हालांकि, संतोषजनक बात यह है कि भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.54 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके साथ ही, देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की करीब 1,70,87,06,705 खुराक लगा दी गई है.
वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नये मामले सामने आए और तकरीबन 12 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर गिरकर 2.28 फीसदी हो गई है. दिल्ली में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,46,198 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,010 पर पहुंच गई.