17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत : मार्च 2020 के बाद कोरोना के मामले सबसे कम, रिकवरी रेट में सुधार

देश में एक्टिव केस की संख्या 523 दिनों में सबसे कम है. देश में अबतक कुल रिकवरी 3,38,49,785 है जबकि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,63,655 पहुंच गयी है.

देश में पिछले 24 घंटे में 10229 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं जबकि 11,926 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 125 लोगों की मौत हो गया है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,44,47,536 तक हो गयी है जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1,34,096 रह गयी है.

सबसे खास बात यह है कि देश में एक्टिव केस की संख्या 523 दिनों में सबसे कम है. देश में अबतक कुल रिकवरी 3,38,49,785 है जबकि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,63,655 पहुंच गयी है.

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो रही है. अबतक 1,12,34,30,478 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है. कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम अब एक्टिव केस की संख्या है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम. रिकवरी रेट 98.26% है जो मार्च 2020 के बाद ज्यादा है.

Also Read: त्योहारी सीजन में बढ़ी कोरोना संक्रमण के बढ़ने की चिंता, जानें सरकार ने क्या दी एडवाइजरी

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,822 की कमी दर्ज की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है। यह पिछले 42 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 52 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है. देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 112.34 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

देश में संक्रमितों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

पिछले 24 घंटो में जिन 125 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है उनमें 65 केरल से और 18 महाराष्ट्र से हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,63,655 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,40,583, कर्नाटक के 38,145, तमिलनाडु के 36,284, केरल के 35,750, दिल्ली के 25,094, उत्तर प्रदेश के 22,909 और पश्चिम बंगाल के 19,314 लोग शामिल हैं.

Also Read: कोरोना वैक्सीन संक्रमण ना होने की गारंटी नहीं, अभी देश में जारी है सेकेंड वेव : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें