Constitution Amendment Bill: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र अस्थिर करने और विपक्षी सरकारों को गिराने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले “वोट चोरी” कर रही थी और अब “सत्ता चोरी” में लगी है. खरगे ने आरोप लगाया कि संसद में पेश किए गए नए विधेयक नागरिकों से सरकार चुनने और हटाने का अधिकार छीनकर यह शक्ति ED और CBI जैसी एजेंसियों को सौंपते हैं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर बुलडोजर चलाने जैसा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंदिरा भवन में हरियाणा और मध्यप्रदेश की जिला कांग्रेस समितियों (DCC) के नवनियुक्त अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रमुखों को संगठन मजबूत करने, बूथ और मंडल स्तर पर वफादार कार्यकर्ताओं को शामिल करने और गुटबाजी से बचने की नसीहत दी. कांग्रेस ने अपने मजबूत संगठन के दम पर लंबे समय तक शासन किया. अगर हमें सत्ता में वापसी करनी है तो संगठन को फिर से मजबूत करना होगा.
राहुल गांधी का संदेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बैठक में भाग लिया और फेसबुक पोस्ट में इसे संगठन को जनता की आवाज के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. वे बिहार से लौटकर शाम को कार्यक्रम में शामिल हुए. सोमवार को उनकी वोटर अधिकार यात्रा में एक दिन का विराम रहेगा और मंगलवार को यह यात्रा बिहार के सुपौल से आगे बढ़ेगी.
बीजेपी पर वोट चोरी और सत्ता हथियाने का आरोप
खरगे ने कहा कि बीजेपी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसी योजनाओं के जरिये मतदाता सूची से कांग्रेस समर्थकों के नाम काटती है. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर रणनीतिक तरीके से वोट चुराए गए.
PM-CM को हटाने वाले बिल का विरोध
खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन तीन विधेयक लाए, जिनमें संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 भी शामिल है. इनमें प्रावधान है कि अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री 30 दिन तक जेल में रहते हैं तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन विधेयकों से भाजपा विपक्षी सरकारों को 30 दिनों में गिरा सकती है. गिरफ्तारी को हथियार बनाकर लोकतंत्र अस्थिर किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बावजूद उन्हें पार्टी में शामिल कर मंत्री बनाया गया है.
विधेयक संसद समिति के पेश
बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए –
- संघ राज्य क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक 2025
- संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025
- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025
संसद ने इन्हें विचार के लिए एक संयुक्त समिति को भेज दिया है, जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं.

