29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जल्द से जल्द जनगणना कराने की मांग

Mallikarjun Kharge's Letter To PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि देश में हर 10 साल पर होने वाली जनगणना को कराया जाए और व्यापक जाति आधारित जनगणना को इसका अभिन्न हिस्सा बनाया जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि देश में हर 10 साल पर होने वाली जनगणना को कराया जाए और व्यापक जाति आधारित जनगणना को इसका अभिन्न हिस्सा बनाया जाए. खरगे ने यह आग्रह ऐसे समय में किया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी को 2011 में हुई जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी और रिजर्वेशन पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की भी मांग की थी.

जाति आधारित जनगणना को बनाया जाए हिस्सा

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पत्र में प्रधानमंत्री से कहा कि- मैं एक बार फिर जाति आधारित नवीनतम जनगणना कराने का आग्रह करता हूं. मेरे सहयोगी और मैंने संसद के दोनों सदनों में कई बार यह मांग उठाई है. अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मांग को रखा है. उन्होंने आग्रह किया कि जनगणना जल्द कराई जाए और जाति आधारित जनगणना को इसका हिस्सा बनाया जाए.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: राहुल ने पीएम मोदी और अदाणी पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस की सत्ता में वापसी का जताया भरोसा
राहुल गांधी ने किया दावा

कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार में सचिवों के रूप में केवल 7 प्रतिशत अन्य पिछड़ी जातियां, दलित और आदिवासी हैं केवल यहीं नहीं गांधी ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की मांग की. आगे बताते हुए उन्होंने कहा- यूपीए ने 2011 में जाति आधारित जनगणना की. इसमें सभी जातियों का डेटा है. प्रधानमंत्री जी, आप ओबीसी की बात करते हैं. उस डेटा को सभी के सामने पेश करें. देश को बताएं कि देश में कितने ओबीसी, दलित और आदिवासी हैं. राहुल गांधी ने चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि- कृपया जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करें ताकि देश को पता चले कि ओबीसी, दलितों और आदिवासियों की जनसंख्या कितनी है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह ओबीसी का अपमान है. साथ ही, 50 प्रतिशत की सीमा को हटा दें.

सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण को मिलेगी मजबूती

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने ट्वीट जारी किया, इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि- जितनी आबादी, उतना हक़! कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि 2021 की हर दस साल पर होने वाली जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए. साथ ही जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए. इससे सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण को मजबूती मिलेगी. ध्यान में रखने वाली बात है कि है कि 2021 में प्रस्तावित जनगणना कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो सकी थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें