Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार यानि 17 अक्टूबर को मतदान होना है. जबकि, मतगणना बुधवार यानि 19 अक्टूबर को होगी. इस चुनाव के लिए तमाम तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुख्य मुकाबला होना है.
सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि चुनाव के लिए कल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग कराया जाएगा. इस दौरान तमाम राज्यों से कांग्रेस डेलिगेट्स वोट कर सकेंगे. कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी. कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) के मुताबिक, देश भर में 36 पोलिंग स्टेशन और 67 बूथ होंगे. बताया गया कि हर 200 वोट्स के लिए एक बूथ बनाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में क्या राहुल गांधी डालेंगे वोट
मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह दिल्ली में वोट करेंगे. इसके साथ ही एआईसीसी महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिव भी सुबह 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस मुख्यालय में वोट करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. ऐसे में वह जहां हैं, वहां मतदान केंद्र स्थापित कर दिया गया है और वे वहीं वोट करेंगे.
पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने लगाना होगा टिक मार्क
बताया गया है कि मतदान के दौरान, कांग्रेस डेलिगेट्स को अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने टिक मार्क लगाना होगा. दरअसल, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष के समक्ष उस निर्देश का मसला उठाया गया था, जिसमें पीसीसी प्रतिनिधियों को मतपत्र पर उनकी पसंद वाले उम्मीदवार के नाम के आगे 1 अंकित करने को कहा गया था. मालूम हो कि क्रम संख्या 1 पर मल्लिकार्जुन खड़गे, जबकि 2 पर शशि थरूर का नाम है. भ्रम की स्थिति पैदा होने की संभावना के मद्देनजर अब प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब पसंदीदा उम्मीदवार के नाम पर 1 के बजाय टिक मार्क लगाया जाएगा.
टिक मार्क नहीं लगाने पर बेकार हो जाएगा वोट
मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय से प्रतिनिधियों को भेजे जा रहे संदेश में कहा गया है कि मतदाताओं को निर्देश दिया जाता है कि वे जिस उम्मीदवार को वोट देना चाहते हैं, उसके नाम के सामने बॉक्स में टिक मार्क लगाएं. साथ ही कहा गया कि कोई अन्य चिन्ह लगाने या नंबर लिखने से वोट अमान्य हो जाएगा.