Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 2 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में और 4 व 5 जनवरी को बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की बहुत अधिक संभावना है. 3 और 4 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में जबकि 8 और 9 जनवरी को राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की बहुत अधिक संभावना है.
दिल्ली में शीतलहर की संभावना
दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कोल्ड डे जैसी परिस्थितियां बनी रहीं. मौसम विभाग ने कहा कि दो जनवरी से पांच जनवरी के बीच अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर का असर रहने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
झारखंड में ठंडी हवाएं चलेंगी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है जिससे झारखंड में ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके कारण 3 जनवरी से राज्य के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह बारिश हुई और शुक्रवार सुबह अनेक स्थानों पर कोहरा छाया रहा. अगले कुछ दिन राज्य के अधिकतर भागों में घने से अतिघना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान कहीं कहीं विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रह सकती है. मौसम विभाग ने 4 से 6 जनवरी के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री दर्ज होने व शीतलहर रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर में रात के तापमान में आई गिरावट
कश्मीर में साफ आसमान के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जबकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने पांच जनवरी 2026 तक मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Ka Mausam : झारखंड में 3 जनवरी से चलेगी शीतलहर, ठंड से कांपेंगे लोग
पंजाब और हरियाणा का मौसम
3 से 6 जनवरी के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में जबकि 4 से 6 जनवरी तक पंजाब में शीतलहर चलने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही, जबकि कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा का नारनौल 4.5 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.

