Cold Wave Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर सख्त हो गए हैं. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी में इजाफा हो गया है. कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जम्मू कश्मीर, दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार-झारखंड, पंजाब-हरियाणा में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर 4 और 5, उत्तरी राजस्थान में 4 से 6, झारखंड में 6 और 7 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
किन इलाकों में रहेगा न्यूनतम तापमान
- मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
- उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
- अगले 3 दिनों में मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
- अगले 2 दिनों तक उत्तर-पूर्व भारत में कम से कम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 4 और 5 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर शीत लहर का असर दिखाई देगा. इसके अलावा 4 से 6 दिसंबर के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति रहेगी. 6 और 7 दिसंबर को झारखंड में शीतलहर चलने की बहुत संभावना है. 4 और 5 दिसंबर को पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रह सकता है. इसके अलावा ओडिशा में भी घना कोहरा जमने की संभावना है. 4 से 6 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
यूपी-बिहार-झारखंड में लुढ़का
यूपी-झारखंड और बिहार के कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में शीतलहर का भी प्रकोप है. यूपी के कानपुर, आगरा, इटावा, टुंडला, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी समेत कई और जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार समेत में कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने झारखंड के कम से कम 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा समेत 7 जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है.
Also Read: Aaj Ka Mausam: जबरदस्त बारिश, घना कोहरा और शीतलहर, मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में अलर्ट

