15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh: भगदड़ के बाद दुर्घटना वाली जगह पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों की लगाई क्लास

CM Yogi Reached Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या की रात हुए हादसे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे.

Mahakumbh: मौनी अमावस्या के दिन हुए महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान वह अफसरों के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से भगदड़ की वजह समझी. प्रयागराज पहुंचने से पहले सीएम जिले के आसपास के बॉर्डर पर जाम और सुरक्षा का हवाई सर्वे किया.

हादसे के तीसरे दिन घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

बता दें कि महाकुंभ में मची भगदड़ और विपक्ष के आरोपों के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा हो रहा है. महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज पहुंचे. उनके दौरे के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और मेला अधिकारी विजय किरन आनंद समेत कई अफसर मौजूद रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारियों की लगाई क्लास

प्रयागराज पहुंचते ही सीएम योगी ने हादसे को लेकर अधिकारियों की क्लास लगा दी. इस दौरान सीएम घटनास्थल पर करीब 10 मिनट तक रुके और अफसरों से सवाल किया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मौनी अमावस्या की रात तकरीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में दर्जनों जख्मी भी हुए हैं. डीआईजी, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा कि, “महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 25 की पहचान हो गई है.

इसे भी पढ़ें: अबकी बार किसानों पर मेहरबान, मोदी सरकार ने बजट में अन्नदाताओं के लेकर किया बड़ा ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel