Yogi Adityanath: नरेंद्र मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार कौन हो सकता है? यह सवाल करीब देश के हर नागरिक के जहन में जरूर आता है. लेकिन पीएम मोदी के बाद एक नाम की सुगबुगाहट गाहे ब गाहे सुनने में आ ही जाता है. वह नाम कोई और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. दावा किया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के बाद देश के अगले पीएम योगी आदित्यनाथ बन सकते हैं, क्योंकि उनके फैसलों की गूंज पूरे देश में सुनाई देती है, जिनमें बुलडोजर की कार्रवाई सबसे मुख्य है. इस कार्रवाई का अनुसरण बीजेपी शासित कई राज्यों में भी हुआ है.
आबादी के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा राज्य
योगी आदित्यनाथ एक ऐसे प्रदेश की सत्ता संभाल रहे हैं, जिसकी आबादी भारत के अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है. StatisticsTimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की अनुमानित कुल आबादी साल 2025 में 241.27 मिलियन यानी 24.13 करोड़ की है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, राज्य की कुल आबादी 19.95 करोड़ थी. देश की कुल जनसंख्या का 17 फीसदी आबादी यूपी में निवास करती है. जनसंख्या के लिहाज से देखा जाए, तो भारत के पड़ोसी राज्यों में पाकिस्तान और चीन को छोड़कर बाकी बचे देशों की जनसंख्या यूपी से कम है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यूपी के सीएम प्रदेश नहीं देश चला रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत के पड़ोसी देशों की जनसंख्या कितनी है?
अफगानिस्तान और नेपाल की आबादी
अफगानिस्तान, जो कि एक मुस्लिम राष्ट्र है. यह देश भारत से अन्य पड़ोसी देशों के मुकाबले सबसे कम दूरी की सीमा साझा करता है. अफगानिस्तान और भारत के बीच सीमा की कुल लंबाई 106 किलोमीटर है. इस देश में कुल जनसंख्या Wikipedia के अनुसार साल 2025 में 49.5 मिलियन यानी 4.95 करोड़ हैं. नेपाल, जो भारत के साथ 1,758 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. इसकी सीमा उत्तर प्रदेश के साथ भी लगती है. worldometers.info के मुताबिक, नेपाल की कुल आबादी 29.6 मिलियन यानी 2.96 करोड़ है.
भूटान और म्यांमार की आबादी
भारत और भूटान के बीच 699 किलोमीटर की दूरी साझा की जाती है. worldometers.info के अनुसार, भूटान की कुल आबादी 797,335 है. भारत के साथ सबसे ज्यादा किमी तक सीमा साझा करने वाला देश बांग्लादेश है. दोनों देशों के बीच 4,097 किमी. की दूरी तक सीमा का साझा की जाती है. worldometers.info के अनुसार, इस देश की कुल आबादी 175.7 मिलियन यानी लगभग 17.57 करोड़ की है. इसके अलावा, भारत का पड़ोसी देश म्यांमार पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ सीमा साझा करता है. भारत-म्यांमार के बीच 1643 किमी. सीमा लगती है. इस देश की कुल आबादी worldometers.info के अनुसार, 54,903,740 है.
मालदीव और श्रीलंका की आबादी
भारत जमीनी सीमाओं के अलावा, दो देशों के साथ जल सीमा भी साझा करता है, जिनमें मालदीव और श्रीलंका देश शामिल है. ये दोनों देश भारत के समुद्री पड़ोसी देश है. worldometers.info के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका की कुल आबादी 23.2 मिलियन यानी 2.32 करोड़ है. इसके अलावा, populationpyramid.net के मुताबिक मालदीव की जनसंख्या 5,29,675 है.
Note- इस आर्टिकल में सिर्फ भारत के पड़ोसी देश और उनकी जनसंख्या को लक्षित करके बनाया गया है.

