13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wang Yi India Visit: दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग यी, तिब्बती युवा कांग्रेस ने किया विरोध

Wang Yi India Visit: चीनी विदेश मंत्री वांग यी, एनएसए अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. वांग 18-19 अगस्त 2025 को भारत में रहेंगे. भारत पहुंचने के साथ ही भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई. अपनी यात्रा के दौरान, वांग यी एनएसए डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर 24वें दौर की वार्ता करेंगे.

Wang Yi India Visit: चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार 18 अगस्त को शाम में दिल्ली पहुंचे. उनके आगमन से पहले तिब्बती युवा कांग्रेस के सदस्यों ने वांग यी की भारत यात्रा का जमकर विरोध किया. तिब्बतियों ने दिल्ली के शांति पथ पर वांग की यात्रा का विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

वांग यी के साथ भारतीय विदेश मंत्री की बैठक, जानें क्या बोले डॉ एस जयशंकर

चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक में, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध लड़ाई एक और प्रमुख प्राथमिकता है. हमारी आशा है कि हमारी चर्चाएं भारत और चीन के बीच एक स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंध बनाने में योगदान देंगी, जो हमारे हितों की पूर्ति करेगा और हमारी चिंताओं का समाधान करेगा.”

विदेश मंत्री वांग की यात्रा का क्या है उद्देश्य

भारत पहुंचने से पहले चीन ने कहा था कि विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति और पिछले दौर की सीमा वार्ता के दौरान लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना है.

दिसंबर में अजीत डोभाल गए थे चीन, वांग से हुई थी वार्ता

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने दिसंबर में चीन की यात्रा की थी और वांग के साथ 23वें दौर की वार्ता की थी. इससे कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अक्टूबर में रूसी शहर कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर अपनी बैठक में दोनों पक्षों के बीच विभिन्न वार्ता तंत्र को बहाल करने का निर्णय लिया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel