12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन, पीएम मोदी का खास संदेश, देखें वीडियो

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के आखिरी दिन मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का भी समापन हो गया. सुबह से ही विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई थी.

Chhath Puja 2025: छठ पर्व के आखिरी दिन सुबह श्रद्धालुओं ने घाट पर सावधानीपूर्वक भगवान को अर्घ्य अर्पित किया. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश-विदेश में भी छठ महापर्व का आयोजन किया गया था.

पीएम मोदी ने दिया खास संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा के समापन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम ने एक्स पर खास पोस्ट किया और लिखा- “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवास पर छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाथी घाट पर सुबह का अर्घ्य दिया

दिल्ली के यमुना घाट पर मंगलवार सुबह अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईटीओ के पास हाथी घाट पर सुबह का अर्घ्य दिया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं छठी मैया की पूजा में शामिल हो पाई और हम सबने मिलकर छठ के इस महापर्व का आनंद लिया.” सूर्य देव की उपासना को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को नहाय-खाय के पवित्र अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ था. जिसके बाद रविवार को खरना और संध्या अर्घ्य (शाम का अर्घ्य) दिया गया. मंगलवार को सुबह के अर्घ्य के साथ पर्व का समापन हो गया.

चिराग पासवान ने अपने आवास पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने त्योहार के अंतिम दिन अपने आवास पर छठपूजा अनुष्ठान में भाग लिया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छठ पूजा में लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा- “कठोर साधना, कठोर अनुष्ठान और लोगों की आस्था इतनी प्रबल है कि वे छठ माता से जो भी प्रार्थना करते हैं, वह पूरी होती है.” बिहार चुनाव के बारे में आगे उन्होंने कहा, “हमारा चुनाव प्रचार लगातार जारी है और छठी मैया के आशीर्वाद से बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel