12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूट्यूब देखकर बना लिया ‘‘बम”, फिर बैग में भरकर पहुंच गया पुलिस स्टेशन, जानिए क्या हुआ उसके बाद

Youtube Bomb : महाराष्ट्र के नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने के कर्मचारी उस वक्त चौंक गये जब एक शख्स पुलिस थाना परिसर में एक बैग के साथ दाखिल हुआ….यहां पहुंचने के बाद शख्स ने कहा कि जो बैग वह लिए है उसमें ‘‘बम '' है और वह बैग उसे एक कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिला है….

Youtube Bomb : महाराष्ट्र के नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने के कर्मचारी उस वक्त चौंक गये जब एक शख्स पुलिस थाना परिसर में एक बैग के साथ दाखिल हुआ….यहां पहुंचने के बाद शख्स ने कहा कि जो बैग वह लिए है उसमें ‘‘बम ” है और वह बैग उसे एक कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिला है….

घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स की पहचान राहुल पगाड़े के तौर पर की गई है जिसकी उम्र 25 वर्ष है. पगाड़े ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि पेट्रोल की बोतल और बैटरी की मदद से उसने खुद ही विस्फोटक तैयार करने का काम किया था और इसका वीडियो उसने यूट्यूब में देखा था.

आतंकवाद से इसका कोई भी संबंध होने की आशंका से पुला अधिकारी ने इनकार किया है और कहा है कि पगाड़े का विस्फोट लगाने या किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. वह एक सैलून में कार्यरत है और शहर के साईबाबा नगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. पगाड़े के माता-पिता की मौत हो चुकी है और तीनों बहनों का विवाह हो चुका है.

Also Read: Sachin Pilot News : अब भाजपा में चले ही जाएंगे सचिन पायलट ? राजस्थान में फिर फूटा ‘फोन टैप बम’, हलचल तेज

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पगाड़े ने पूछताछ के दौरान बताया कि वीडियो देख कर उसने बम बनाना सीखा….खुद भी उसने ट्राई किया और बम बना दिया…इसमें उसने कुछ चीजों की मदद ली….इसके बाद पगाड़े डर गया और उसने विस्फोटक पुलिस को सौंपने का निर्णय किया.

शख्स ने पहले बताया कि उसे बम वाला बैग केडीके कॉलेज के पास से मिला लेकिन उसके बयान से संदेह पैदा हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुद ही विस्फोटक बनाने की बात कबूल कर ली. पुलिस अधिकारी के अनुसार पगाड़े ने बताया कि वह डर गया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि विस्फोटक का क्या किया जाए इसलिए वह उसे ले कर पुलिस थाने पहुंच गया…. पगाड़े के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है….

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel