22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई खुशी से झूमा तो किसी की बीमारी हुई ठीक, झारखंड में इतने लोगों की मदद कर चुके हैं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद

Sonu Sood Help : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बिहार और झारखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों के असहाय लोगों की मदद करते रहे हैं. इस बार उन्होंने दो गरीब भाइयों की पढ़ाई का खर्च उठाया है, जिनकी पढ़ाई पैसों की कमी से रुक गई थी. बिहार के इन बच्चों के पिता का निधन 12 साल पहले हो चुका था, जिससे उनका जीवन और मुश्किल हो गया था. आइए जानते हैं झारखंड के किन लोगों की मदद कर चुके हैं सोनू सूद.

Sonu Sood Help : झारखंड के “सोनू सूद” यानी विकास कुमार गुप्ता की पहल और अभिनेता सोनू सूद की मदद से दर्जनों परिवारों को नई जिंदगी मिली. वे झारखंड के बेरमो में रहते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता विकास आज पूरे इलाके में “झारखंड के सोनू सूद” के नाम से जाने जाते हैं. उनकी पहल और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मदद से राज्य के कई गरीब और जरूरतमंद परिवारों की जिंदगी बदल चुकी है. कभी भूख से जूझते परिवार को राशन मिला, तो कभी इलाज के लिए पैसे पहुंचे. किसी को पढ़ाई का सहारा मिला, तो किसी मासूम की जान बच गई. आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्टर की मदद से किनकी जिदगी में आशा की किरण फूटी.

बीमारी और गरीबी से मौतों के बाद भूखल घासी तक पहुंची राहत

बोकारो कसमार के भूखल घासी और उनकी बेटी की मौत गरीबी और बीमारी से हो गई. परिवार में एक साल के भीतर छह लोगों की मौत होना बेहद कष्टदायक था. खबर मिलते ही विकास गुप्ता ने सोनू सूद को जानकारी दी. सोनू ने तुरंत संज्ञान लेकर राहत सामग्री परिवार तक पहुंचाई.

संजय कादू की आंखों में रोशनी लाने की कोशिश

जरीडीह बाजार निवासी स्व. संजय कादू ने बीमारी की वजह से दोनों आंखों की रोशनी खो दी थी. विकास गुप्ता ने मामला सोनू सूद तक पहुंचाया. सोनू ने ट्वीट कर कहा – “चलिए आज दिन की शुरुआत इनकी आंखों में रोशनी लाने से करते हैं.” हालांकि इलाज से पहले ही संजय की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.

सपना को पढ़ाई के लिए मिला मोबाइल फोन

बेरमो की सपना कुमारी लॉकडाउन में पढ़ाई से वंचित हो रही थी, क्योंकि उसके पास ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल नहीं था. यह बात सोनू सूद तक पहुंचाई गई. सोनू ने ट्वीट कर कहा – “सिम कार्ड तैयार रखो.” एक हफ्ते में सपना को नया एंड्रॉइड मोबाइल मिला. फोन पाकर सपना खुशी से झूम उठी.

मासूम राजवीर को मिला नया जीवन

जरीडीह बाजार निवासी आशुतोष वर्मा का 9 माह का बेटा राजवीर दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. पैसे की कमी से इलाज असंभव था. सोनू सूद ने कहा – “पैसे के अभाव में किसी का इलाज ना रुके.” इसके बाद राजवीर का मुंबई के वाडिया हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ और वह स्वस्थ हुआ. सोनू ने ट्वीट किया – “एकदम हीरो लग रहा है छोरा.”

विनायक की पढ़ाई का खर्च उठाया

स्व. विनोद कुमार वर्मा के बेटे विनायक (11वीं के छात्र) की फीस भरने के लिए घर में पैसे नहीं थे. सोनू सूद की टीम ने पांच माह की फीस स्कूल में जमा कर दी.

सुरभि देवी को मिली आर्थिक मदद

जरीडीह बाजार की सुरभि देवी अपने बच्चे के इलाज तक के पैसे नहीं जुटा पा रही थीं. सोनू सूद को जानकारी दी गई. इसके बाद तुरंत उनके खाते में आर्थिक सहायता भेजी गई.

बीमार को मिला सहारा

बेरमो के शिवनंदन कुमार के मस्तिष्क इलाज के लिए सोनू सूद की टीम ने आर्थिक मदद दी. इसके अलावा जैनामोड़ के रविंद्र कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनतक भी आर्थिक मदद सोनू सूद की ओर से पहुंची.

नीलांजना को मिली साइकिल

खरसावां जिले की नीलांजना पॉल रोज पैदल 1 किलोमीटर स्कूल जाती थी. सोनू सूद को इसकी जानकारी मिलते ही एक सप्ताह में नीलांजना को नई साइकिल मिली. सोनू सूद ने मजाक में कहा – “कभी आऊंगा तो साइकिल से घुमा देना.”

अमित प्रमाणिक को भी साइकिल का तोहफा

चांडिल निवासी अमित प्रमाणिक रोज 5 किलोमीटर पैदल स्कूल जाता था. सोनू सूद ने उसके लिए भी नई साइकिल भेजी. अमित ने खुशी जताते हुए कहा – “अब मैं रोज स्कूल जाऊंगा, सोनू भैया और विकास भैया को धन्यवाद…”

यह भी पढ़ें : Sonu Sood Help: 12 साल पहले पिता की मृत्यु, पढ़ाई छोड़ किया काम, अब सोनू सूद दोनों भाइयों के लिए बने मसीहा

विकास गुप्ता की मदद की सूची बहुत लंबी है. वे हर साल सोनू सूद का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर सोनू सूद वीडियो कॉल के जरिए बच्चों से जुड़ते हैं. विकास का मानना है, “जरूरतमंद की मदद करने के लिए जेब नहीं, जज्बे की जरूरत होती है.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel