BMW Accident Case: वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारने की आरोपी महिला चालक गगनप्रीत कौर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिन में, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया था.
दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ था हादसा
रविवार दोपहर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुई इस दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के अधिकारी एवं हरिनगर निवासी नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. वे गुरुद्वारा बंगला साहिब से घर लौट रहे थे.
परीक्षित मक्कड़ की पत्नी हैं कार चालक गगनदीप कौर
पुलिस ने बताया, ‘‘जांच के दौरान, बीएमडब्ल्यू कार की कथित महिला चालक गगनप्रीत कौर (38), जो परीक्षित मक्कड़ की पत्नी और गुरुग्राम निवासी है, को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.’’ महिला, जो कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार चला रही थी, और उसके पति भी दुर्घटना में घायल हो गए. दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ और कानूनी कार्यवाही के लिए हिरासत में लिया गया था.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125बी (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाली कार तथा दोपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया तथा दुर्घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई.

