19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BMW Accident Case: कार चालक गगनप्रीत कौर गिरफ्तार, तेज रफ्तार ने ली वित्त मंत्रालय के अधिकारी की जान

BMW Accident Case: धौला कुआं बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामला में जांच के दौरान, बीएमडब्ल्यू कार की महिला चालक गगनप्रीत कौर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला हरियाणा गुरुग्राम की रहने वाली है. पुलिस ने आरोपी को जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल से हिरासत में लिया था, जहां उसकी इलाज की जा रही थी.

BMW Accident Case: वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारने की आरोपी महिला चालक गगनप्रीत कौर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिन में, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया था.

दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ था हादसा

रविवार दोपहर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुई इस दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के अधिकारी एवं हरिनगर निवासी नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. वे गुरुद्वारा बंगला साहिब से घर लौट रहे थे.

परीक्षित मक्कड़ की पत्नी हैं कार चालक गगनदीप कौर

पुलिस ने बताया, ‘‘जांच के दौरान, बीएमडब्ल्यू कार की कथित महिला चालक गगनप्रीत कौर (38), जो परीक्षित मक्कड़ की पत्नी और गुरुग्राम निवासी है, को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.’’ महिला, जो कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार चला रही थी, और उसके पति भी दुर्घटना में घायल हो गए. दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ और कानूनी कार्यवाही के लिए हिरासत में लिया गया था.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125बी (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाली कार तथा दोपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया तथा दुर्घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel