16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘देश के असली दुश्मन को पहचानें, राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलना बंद करें,’ बीजेपी ने खरगे को दी सलाह

BJP Attacks On Kharge: बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बड़ी सलाह दे दी है. पार्टी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा- खरगे को राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलना छोड़ देना चाहिए और देश के असली दुश्मनों को पहचानना चाहिए. बीजेपी ने ये बयान आरएसएस पर खरगे की टिप्पणी के बाद दी है.

BJP Attacks On Kharge: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलना छोड़ देना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बदनाम करने के बजाय उन्हें देश के असली दुश्मनों को पहचानना चाहिए.

खरगे ने आरएसएस पर क्या दिया था बयान?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के लिए यही संगठन जिम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कर्मचारियों को संघ से जुड़ने की अनुमति देकर सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का अपमान किया है.

दत्तात्रेय होसबाले ने भी खरगे को दिया करारा जवाब

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को कहा कि संगठन पर सिर्फ इसलिए प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता क्योंकि कोई ऐसा चाहता है. साथ ही कहा कि ऐसी मांग करने वालों को अतीत से सीखना चाहिए. होसबाले ने कहा, ‘‘पहले भी तीन बार ऐसे प्रयास किए गए हैं. तब समाज ने क्या कहा था? अदालत ने क्या कहा था? इन सबके बावजूद संघ का काम बढ़ता रहा. प्रतिबंध लगाने के लिए वैध कारण होने चाहिए.’’ संघ नेता ने कहा कि समाज ने आरएसएस को स्वीकार कर लिया है, और सरकारी व्यवस्था ने भी फैसला सुनाया है कि ऐसे प्रतिबंध गलत थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel