21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी पर BJP का हमला, कहा- महंगाई एक बहाना है, असल में परिवार को बचाना है

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रसाद ने कहा, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा एक बहाना है. सही कारण ED को धमकाना, डराना और परिवार को बचाना है. ये असली कारण है.

राहुल गांधी के प्रेस वार्ता पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, अभी हम लोगों ने राहुल गांधी जी की प्रेस वार्ता देखी. राहुल गांधी घबराए और सहमे हुए हैं. महंगाई और बेरोजगारी पर जब चर्चा होती है तो वे आते नहीं है, सदन से बाहर चले जाते हैं. दरअसल, देशभर में शुक्रवार को कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.


राहुल गांधी पर PC के दौरान झूठ बोलने का आरोप

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने साफ झूठ बोला है. अभी 2 दिन पहले सदन में चर्चा हुई उसमें कांग्रेस पार्टी के लोगों ने भाग लिया कि नहीं? निम्न स्तर के आरोप लगाए कि नहीं? राहुल गांधी ने ये झूठ क्यों बोला कि उनको बोलने नहीं दिया जाता है? ये देश को बताना जरूरी है. उन्होंने कहा, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा एक बहाना है. सही कारण ED को धमकाना, डराना और परिवार को बचाना है. ये असली कारण है.

कई देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी अच्छी- प्रसाद

निर्मला जी ने विस्तार में बताया कि कोविड महामारी के बाद भी भारत की आर्थिक स्थिति दुनिया के कई बड़े देशो की तुलना में काफी अच्छी है. सबसे अधिक पूंजी निवेश हुआ है. कोविड महामारी के बावजूद 200 करोड़ मुफ्त वैक्सीन लगाई गई और 80 करोड़ लोगों को आज तक भोजन कराया जाता है.

Also Read: Congress Protest: कुछ इस तरह प्रदर्शन करने के लिए देशभर से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, देखें VIDEO
राहुल को बताया नकली गांधी

इधर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी के वशंज नहीं है, यह नकली गांधी हैं. यह नकली गांधी और नकली विचारधारा है इसलिए ऐसे बोलते हैं: राहुल गांधी के बयान ‘गांधी एक परिवार नहीं बल्कि एक विचारधारा के लिए लड़ने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी खुद की पार्टी में लोकतंत्र के बारे में यकीन नहीं रखते और जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया वे देश में लोकतंत्र के बारे में बात कर रहे हैं, यह हास्यास्पद है. जो भी हो रहा है वह भारत के क़ानून के तहत हो रहा है और उनको इसमें सहयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें