कांग्रेस पार्टी के नेता खाद्य पदार्थों पर महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान वह मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस विरोध को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. कांग्रेस की ओर से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ, जंतर-मंतर को छोड़कर, नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदर्शन के साथ-साथ कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का 'घेरा' करने के लिए भी तैयार हैं. कांग्रेस कार्यालय के बाहर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
कांग्रेस कर रहे प्रदर्शन
कांग्रेस ने घोषणा की है कि पार्टी के सांसद संसद से "चलो राष्ट्रपति भवन" का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता "पीएम हाउस घेराव" में भाग लेंगे. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा, "कांग्रेस के सभी सांसद मूल्य वृद्धि और मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों को उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे." कांग्रेस सांसद संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विरोध कर रहे हैं. जिसके बाद वो संसद से अपना "चलो राष्ट्रपति भवन" मार्च शुरू करेंगे. भारत भर की राजधानी शहरों में, राज्य इकाइयां राजभवनों तक मार्च का आयोजन करेंगी, जिसमें विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे.
सी वेणुगोपाल ने कही ये बात
इस सप्ताह की शुरुआत में विरोध की रणनीतियों पर एक बैठक के बाद, एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, ''दिल्ली में कांग्रेस के जन विरोध, राष्ट्रपति भवन मार्च और पीएम हाउस घेराव विरोध के लिए रणनीति बनाने के लिए दिल्ली पीसीसी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. 5 अगस्त को मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर उच्च जीएसटी लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
इन रास्तोंपर लगा प्रतिबंध
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक यातायात सलाह जारी की, जिसमें शांति पथ, अशोक रोड, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वी राज रोड और मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी भीड़भाड़ की चेतावनी दी गई. कांग्रेस के विरोध के चलते धौला कुआं, रिज रोड, मिंटो पॉइंट, मथुरा रोड और लोधी रोड के आसपास बस रूट प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.