21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : शोले के जय और वीरू लेकिन महिलाएं, ‘बाइकर दादियां’ सोशल मीडिया पर छाईं

Watch Video : अहमदाबाद की ‘बाइकर दादियां’ सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. 87 और 84 साल की उम्र में भी स्कूटर चलाने वाली बहनों को देखकर हर कोई दंग है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

Watch Video : अहमदाबाद की सड़कों पर स्कूटर चलाने वाली 87 वर्षीय मंदाकिनी शाह और उनकी 84 वर्षीय बहन उषाबेन आजकल इंटरनेट पर ‘बाइकर दादियां’ के नाम से मशहूर हो रही हैं. मंदाकिनी स्कूटर चलाती हैं और उषाबेन साइडकार में बैठती हैं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी तुलना फिल्म शोले के जय और वीरू से मजाकिया अंदाज में कर रहे हैं. पहले देखें ये वायरल वीडियो.

हमेशा से मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाने का रहा है शौक

सूती साड़ी पहने इन बहनों को सड़कों पर यातायात के बीच से गुजरते देखना सशक्तीकरण की एक प्रेरणादायक तस्वीर पेश करता है. छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी और स्वतंत्रता सेनानी की बेटी मंदाबेन ने बताया कि उन्हें हमेशा से मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाने का शौक था, लेकिन युवावस्था में रुपयों की कमी के कारण वह खरीद नहीं पाईं. मंदाबेन एक पूर्व शिक्षिका हैं और उन्होंने शादी नहीं की. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैंने 62 साल की उम्र में स्कूटर चलाना सीखा और आज भी बिना किसी परेशानी के चलाती हूं. अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ही मैं इस उम्र में भी शहर के भारी यातायात के बीच बिना डरे स्कूटर चला पाती हूं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : एक ओर घायल फर्ज, दूसरी ओर भीड़ का पत्थर, पुलिसवाले की लोग जमकर कर रहे तारीफ

कभी नहीं सोचा था कि मैं मशहूर हो जाऊंगी : मंदाबेन

इस जोशीली अस्सी वर्षीय महिला ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों से मिल रहे प्यार और सराहना की उन्हें कल्पना भी नहीं थी. मंदाबेन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मशहूर हो जाऊंगी. अजनबी लोग मुझसे संपर्क करते हैं और मेरे जज्बे की सराहना करते हैं. लोग मुझे प्रेरित करते हैं, लेकिन कुछ लोग मेरी उम्र की वजह से घर बैठने की सलाह भी देते हैं. मंदाबेन यूं तो छड़ी के सहारे चलती हैं, लेकिन वह जीप चलाना भी जानती हैं और कई बार गांव तक गाड़ी चलाकर जाती हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel