16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : कुछ ही दिनों में नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है बीजेपी, सपा नेता का बड़ा दावा

Bihar Politics : उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि कुछ दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाहर किया जा सकता है. जानें यूपी की राजनीति को लेकर क्या बोले पांडेय.

Bihar Politics : उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी निकट भविष्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है. समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदुत्व के एजेंडे पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करके बीजेपी भारत को एक ऐसे राष्ट्र में बदलना चाहती है जहां कोई समभाव नहीं होगा.

पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित समारोह में मीडिया से बात की. उन्होंने बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. पांडेय ने कहा कि सरकार की नीतियां बेरोजगारी को दूर करने की नहीं है. उनका नारा केवल हिंदुत्व है. वे हिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं और धार्मिक अनुष्ठान करके लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं.

सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाना उनका आंतरिक फैसला : पांडेय

पांडेय ने बिहार में भाजपा नेता सम्राट चौधरी (उप मुख्यमंत्री) को गृह मंत्री बनाने से जुड़े सवाल के जवाब में दावा किया है कि बीजेपी आने वाले समय में नीतीश कुमार को बाहर कर सकती है. पांडेय ने कहा, ‘‘सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाना उनका आंतरिक फैसला है और यह समझौते के तहत किया गया होगा.’’ उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि कुछ दिन बाद उन्हें (नीतीश कुमार) बाहर भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: जहर मैंने पी लिया, तकलीफ उन्हें है कि मैं फिर से जी गया…, उपेंद्र कुशवाहा ने शायराना अंदाज में किसे दिया जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर बीजेपी सरकार का ध्यान नहीं है. इनका सारा ध्यान हिंदुत्व के एजेंडे पर जोर देकर हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र में बदलने पर है, जहां समभाव न रहे.

202 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की एनडीए ने

हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की. नीतीश कुमार ने गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ ली.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel