16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result: NDA की प्रचंड जीत पर ओवैसी हैरान, कहा- RJD बीजेपी को नहीं रोक सकता

Bihar Election Result: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार को 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का 122 का आंकड़ा पार कर लिया. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 81, जदयू 72, LJPRV 17, HAMS 5 और RSHTLKM ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया है और एनडीए के सहयोगी दल 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं. बिहार की जीत पर नेताओं का बयान भी सामने आने लगा है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान आया है. उन्होंने आरजेडी और महागठबंधन पर हमला किया है. उन्होंने प्रचंड जीत के लिए एनडीए को बधाई भी दी है.

Bihar Election Result: बिहार चुनाव में AIMIM द्वारा 5 सीटें जीतने पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं सीमांचल के लोगों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे 5 उम्मीदवारों को फिर से जीत दिलाई. हमने 11 साल पहले सीमांचल के लिए यह लड़ाई शुरू की थी और हम आज भी सीमांचल के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं नवीन यादव को जुबली हिल्स उपचुनाव जीतने पर बधाई देना चाहता हूं और सीएम रेवंत रेड्डी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे बिहार में आज की जीत के लिए बधाई दी.

NDA की बड़ी जीत पर ओवैसी हैरान

एनडीए की धमाकेदार जीत पर हैरानी जताते हुए ओवैसी ने कहा- “मुझे उम्मीद थी कि NDA बड़ी जीत हासिल करेगी, लेकिन 200 जितनी बड़ी नहीं सोचा था. जो भी हो, यह बिहार की जनता का फैसला है और हमें इसे तहे दिल से स्वीकार करना होगा. मैं नीतीश कुमार को भी बधाई देता हूं, और अगर वह वाकई सीमांचल के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, तो हमें रचनात्मक सहयोग मिलेगा. मैं सीमांचल का दौरा करता रहूंगा.”

RJD भाजपा को नहीं रोक सकता : ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं बिहार के लोगों को AIMIM को वोट देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन 5 सीटों पर सभी उम्मीदवारों और पार्टी सदस्यों को इतनी मेहनत करने के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं. हम बिहार के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं सीएम नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. हम सीमांचल के कल्याण के लिए काम करेंगे. मैंने हमेशा कहा था कि राजद भाजपा को नहीं रोक सकता. बिहार के लोगों को एम-वाई संयोजन पर गुमराह किया गया था, और मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे इन फासीवादी ताकतों को वोट न दें.”

ये भी पढ़ें: PM Modi Speech On Bihar Election: ‘ये जीत बिहार के जन-जन की’, NDA की रिकॉर्ड जीत पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel