25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई, UPSC ने दर्ज कराया केस, जाएगी अफसरी?

Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. विवादों में घिरने के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यूपीएससी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

IAS Pooja Khedkar: यूपीएससी ने प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. खेडकर पर फर्जी तरीके से सिविल सेवा परीक्षा में बैठने और नाम पहचान छिपाने के साथ-साथ जाली दस्तावेज देने के आरोप में यूपीएससी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और विकलांगता एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ जारी किया नोटिस


पूजा खेडकर के खिलाफ एक्शन लेते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने का फैसला किया है. इसके साथ ही आयोग ने भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के संबंध में विस्तृत और गहन जांच की है. इसमें कहा गया है कि जांच से पता चला है कि खेडकर ने नाम, अपने माता पिता के नाम समेत कई और चीजों को बदला है.

फर्जीवाड़ा कर पूजा ने उठाया लाभ


यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए अनुशंसित उम्मीदवार पूजा के दस्तावेजों की गहन जांच की है. जांच से यह पता चला है कि उसने धोखाधड़ी करके परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया है.  जांच में यह भी सामने आया है कि पूजा खेडकर ने नाम, उसके पिता और माता का नाम, तस्वीर और हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर असली पहचान छिपाने की कोशिश की है.

20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में पूजा खेडकर की मां

इससे पहले गुरुवार को प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ जमीन विवाद मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने जमीन विवाद में बंदूक दिखाकर कुछ लोगों को धमकाने की कोशिश की थी. पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा-307 जोड़कर मामला दर्ज किया है. इसके बाद पौड की अदालत ने उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया. बता दें, साल 2023 का एक वीडियो हाल में सामने आया था जिसमें मनोरमा पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को कथित तौर पर बंदूक दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं. इसके बाद से पुलिस मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश में जुटी थी. मनोरमा खेडकर एक लॉज में नाम बदलकर छुपी थीं.

सवालों में घेर में हैं पूजा

बता दें प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर अपने दिव्यांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर सवालों के घेरे में हैं. पुणे कलेक्टर कार्यालय में तैनाती के दौरान किए गए आचरण को लेकर भी उनके खिलाफ जांच की जा रही है. विवाद के कारण बीते मंगलवार को उनका जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है. भाषा इनपुट से साभार

पुलिस कस्टडी में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें